सहमति विभाजन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको बताते हैं अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर सहमति विभाजन ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है
उसके बाद निर्देश पढ़ ले सहमति विभाजन आवेदन करने से पहले 150 KB पीडीएफ फाइल साइज में निम्नलिखित दस्तावेज को अपलोड करना होगा जानकारी पढ़ने के बाद आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें
सहमति विभाजन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अपना खाता राजस्थान

आवेदन हेतु निम्न सभी दस्तावेज बिंदुवार पृथक-पृथक पीडीएफ फाइल (150 kb प्रति पेज) में उपलब्ध होना अनिवार्य है।
- प्रार्थनापत्र
- सहमति विभाजन इकरारनामा
- प्रस्तावित विभाजित भूमि का नजरी नक्शा
(मूल नक्शे की सत्यप्रति पर विभाजन के अनुसार भूमि को दर्शाते हुए) - सहखातेदारों के पहचान पत्रों की स्व: प्रमाणित प्रति
- यहां पर सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें उसके बाद अपना तहसील सेलेक्ट करें उसके बाद अपना गांव सेलेक्ट करें नीचे आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें
