अगर आप राजस्थान के निवासी हैं आज हम आपको ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखना है इसके बारे में पूरा डिटेल बताने वाले हैं एवं इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप Rajasthan Jamabandi Nakal देख सकते हैं देखने का पूरा प्रक्रिया नीचे दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने जमीन का जमाबंदी नकल देखें
Jamabandi Nakal देखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें एवं अपने जमीन का जमाबंदी देखे
राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखे?
जमाबंदी नकल देखने के लिए आपको चले जाना है ऑफिशल वेबसाइट पर और क्लिक कर देना है जमाबंदी नकल पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा

- जब आप जमाबंदी नकल पर क्लिक करते हैं तो आपको कुछ इस तरह का पेज खुलेगा अब यहां पर अपना जिला सेलेक्ट करें

- जिला सेलेक्ट करते ही अपना तहसील या ब्लॉक सेलेक्ट करें जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है अब सभी चीज को ध्यान पूर्वक पढ़ने जाएं उसके बाद इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है

- अब यहां से अपना गांव का नाम सेलेक्ट करें अगर लिस्ट बड़ा है तो आपका गांव का नाम जिस अक्षर से शुरू होता है बगल वाली कीबोर्ड पर उसे अक्षर पर प्रेस करें उसे अक्षर से संबंधित सभी गांव का लिस्ट आएगी यहां से अपना गांव सेलेक्ट कर ले

- जैसे ही अपना गांव का नाम सेलेक्ट करते हैं लिस्ट में से तब आपको अगला पेज खुलेगा यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगा जमाबंदी की प्रतिलिपि और नामांतरण की प्रतिलिपि इनमें से कोई एक सेलेक्ट कर ले उसके बाद वर्तमान नकल या दिनांक जिस विकल्प से सर्च करना चाहते हैं कोई एक सेलेक्ट कर ले

- अब नीचे खाता का लिस्ट दिखाई देगा इस लिस्ट में से आपका जो खाता है या जो खेजरा है उसे सेलेक्ट करें सेलेक्ट करते ही डिटेल नीचे आएगा उसके बाद प्रिंट बटन पर क्लिक करके अपना डॉक्यूमेंट ले सकते हैं

- प्रिंट बटन पर क्लिक करें अब आपका डॉक्यूमेंट का पॉप-अप खुलेगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं
