ई-धरती (eDharti) अपना खाता (राजस्थान) – जमाबंदी नकल Print, भू-नक्शा, खसरा/खतौनी और नामांतरण online apply/status check के लिये आवेदन करे । अपना खाता राजस्थान (Apna Khata Rajasthan) एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे राजस्थान सरकार ने नागरिकों को उनकी भूमि से जुड़े रिकॉर्ड्स, जैसे खसरा, खतौनी, नक्शा, जमाबंदी नकल आदि, ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया है। इस e Dharti का उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड्स में पारदर्शिता लाना और नागरिकों को घर बैठे अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करना है।
अब, राजस्थान के नागरिकों को भूमि से संबंधित जानकारी के लिए तहसील या पटवारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है; वे अपना Apna Khata Rajasthan के माध्यम से यह जानकारी आसानी से ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
e Dharti क्या है ?
भारत जैसे विशाल और कृषि प्रधान देश में भूमि न केवल आजीविका का प्रमुख साधन है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक व्यवस्था की आधारशिला भी है। भूमि से जुड़े विवाद, अस्पष्ट स्वामित्व, पुराने रिकॉर्ड तथा पारंपरिक अभिलेख प्रणाली लंबे समय से शासन और आम नागरिक दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती रहे हैं। इन्हीं समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा उसके अंतर्गत भूमि संसाधन विकास विभाग (Department of Land Resources – DOLR) द्वारा एक महत्त्वाकांक्षी और राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) की शुरुआत की गई।
राजस्थान ई धरती पोर्टल
की धरती पोर्टल राजस्थान सरकार के द्वारा बनाया गया है e Dharti Portal पर भूमि जानकारी से संबंधित जो भी ऑनलाइन उपलब्ध है उसका पूरा उत्तर दिया गया है जैसे की धरती पोर्टल पर कुल जिलों की संख्या 33, कुल तहसील की संख्या 426, ई धरती पोर्टल पर ऑनलाइन तहसील की संख्या 422 एवं ई धरती पोर्टल पर कुल गांव की सूची 490 300 एवं एलआईसी तहसील 4 है देखने का प्रक्रिया नीचे दिया गया है

- कुल जिलों की संख्या का लिस्ट अगर देखना है तो जिला पर क्लिक करें अगर कुल तहसील देखना है तो कुल तहसील बटन पर क्लिक करें इसी प्रकार गांव का लिस्ट देखना हो तो बटन पर क्लिक करके उसकी पीडीएफ फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा वहां से आप इसका पूरा लिस्ट देख सकते हैं
